ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव मियाँगंज रमज़ान शरीफ के पाक महीने में अदा की जाने वाली तरावीह में जामा मस्ज़िद मियाँगंज में क़ुरआन पाक मुकम्मल हुवा । हाफिज़ शाहिल खान ने दस दिन में तराबीह में क़ुरआन पाक सुनाया सभी लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी शाही पेश ईमाम हाफिज़ गुलाम वारिस ने हाफिज़ शाहिल खान को पगड़ी बांधकर मुबारकबाद देते हुवे मुल्क में भाईचारे व अम्नो सुकून की दुवा की और कहा ये महीना बहुत बरकतों वाला है इसका एहतराम करना चाहिये ज्यादा से ज्यादा रब की इबादत करें । इस अवसर पर मुबारकबाद देने वालों में हाफिज गुलाम शहीद,हाफिज़ रहीस आलम,अच्छन खान,मुजीब खान,मो० असद अंसारी,गुड्डू खान,आकिल हुसैन खान,अली हुसैन खान,रहीश खान गुड्डू,डॉ आज़ाद अंसारी,रियाज खां,शीबू अहमद,डॉ सफीक खान,अरमान खान फ़ारून,मोईज अंसारी,जुबैर,मोनू खान,फ़ाज़िल खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।



