Breaking News

दिन में ग्राहक रात में चोर, आये पुलिस के शिकंजे में

 

 

_एक चोरी की भैंस के साथ दो चारपहिया बरामद_

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता

 

बाराबंकी। दिन के उजाले में भैंस मालिक से मोलभाव कर रात के अंधेरे में भैंस को चुरा ले जाने वाले दो शातिर चोरों को बदोसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये चोरों के कब्ज़े से चोरी की एक भैंस व घटना में उपयोग किये गये 02 वाहन बरामद करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बदोसराय पुलिस द्वारा आज दो शातिर भैंस चोरों मोहम्मद तकी पुत्र अली अहमद व मोहम्मद रफी पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला चटाई किन्तूर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के कब्जे से चोरी एक भैंस, एक पिकप व मारूति बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार चोरों द्वारा दिनांक शनिवार की रात को ग्राम हातापुरवा मजरे पंजरौली से उक्त भैंस चोरी की गई थी। जिस सम्बन्ध में थाना बदोसराय पर मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त अपने एक अन्य भाई मोहम्मद उमर के साथ मिलकर भैंस को दिन में खरीदने के बहाने सौदा करते थे। यदि किसान द्वारा ज्यादा रकम मांगने के कारण सौदा नहीं हो पाता था तो उस जानवर को रात में चोरी कर लेते थे। अभियुक्तों द्वारा करीब 20 दिन पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नमीपुर सिरौली से 02 भैंसा तथा करीब एक महीना पहले थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोठारी गोरिया से एक भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

वन माफिया ने काट डाले आम के हरे पेड़, वनकर्मी के संरक्षण में नहीं हो रही कार्यवाही

    खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव बाराबंकी। सूबे की योगी सरकार जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!