खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर। सरोजनीनगर इलाके में रविवार देररात एक ट्रांसपोर्टर को बदमाशों ने रुमाल सुघाकर बेहोश कर दिया और बाइक व हजारों की नगदी के अलावा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।करीब 4 घंटे बाद होश में आने पर उसने घटना की सूचना स्थानीय चौकी पर दी आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सरोजनीनगर थाना क्षेत्र न होने की बात कहते हुए उसे बिजनौर थाने भेज दिया गया। बाद में सुबह फिर सरोजनीनगर थाने में मामले की तहरीर दी पुलिस लेकर आसपास लगे सीसीटी कैमरे की फुटेज देखने के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
सरोजनीनगर के अवध विहार कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर गोपीनाथ तिवारी के मुताबिक उसकी कई गाड़ियां बिजनौर रोड स्थित एक गोदाम में लगी है। रात करीब 10 बजे वह बिजनौर के रहीमाबाद निवासी अपने साथी अशोक यादव को लेकर उसके घर छोड़ने गया था। वहीं से अकेले ही बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी करीब रात 10:30 बजे सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित एयरपोर्ट रनवे के सामने तीन से चार अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उनमें से एक युवक ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जबकि पीछे से आए युवक ने उसके मुंह पर रुमाल लगा दिया। रुमाल लगने से ही वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे रोड से करीब 50 मीटर दूर बदमाश छोड़कर फरार हो गए और करीब 2 बजे रात में उसे होश आया तो देखा कि उसकी बाइक और दो हजार के अलावा मोबाइल फोन नहीं था । इसके बाद गोपीनाथ पैदल वापस अपने दोस्त अशोक के घर पहुंचे और उन्हें घटना बताया। इसके बाद दोस्त के साथ वह संबंधित चौकी शांतिनगर पहुंचे वहां पर मामले से अवगत कराया।गोपीनाथ का कहना है कि करीब 2 बजे रात में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सरोजनीनगर थाना क्षेत्र न होने की बात कहते हुए बिजनौर थाना क्षेत्र होने की बात कही। इसके बाद वह बिजनौर थाने पर भी मामले से अवगत कराया गया, वहां पर भी सरोजनीनगर थाने होने की बात कहते हुए उन्हें वापस लौटना पड़ा।उधर सोमवार फिर गोपीनाथ सरोजनीनगर थाने पहुँचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है । पुलिस तहरीर लेकर जांच कर रही है।वही शांतिनगर चौकी प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि युवक शराब के नशे में था, बाइक कहीं और छोड़ आया होगा। इसके अलावा अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है।