खबर दृष्टिकोण संवाददाता
कुशीनगर। जनपद के तहसील तमकुही राज क्षेत्र के अंतर्गत थाना सेवरही की पुलिस ने रविवार को विभिन्न मुकदमों में कुल सात वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित अपराधियों में थाना क्षेत्र सेवरही अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से हैं जिसमें धुरिया इमलिया निवासी रूदल पुत्र नथुनी, पकड़ियार पूरब पट्टी निवसी कृपई पुत्र शिवनन्दन, सगीर आलम पुत्र नाजीर व अहमद हुसैन पुत्र नाजीर, मंझारिया निवासी श्यामसुन्दर पाण्डेय पुत्र स्व0 इन्द्रदेव, पिपराघाट नरवाजोत निवासी कैलाश सिंह पुत्र हरिकिशुन सिंह व पिपराघाट तेजू टोला निवासी भोला सिंह पुत्र गजाधर सिंह शामिल हैं।