आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध खनन होने का आरोप लगाया
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र से रफतार का कहर देखने को मिला,जहाँ एक डंपर ने किशोर को रौंद दिया । सडक हादसे में बच्चे की मौत होने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने किशोर के शव को सडक पर रख कर प्रदर्शन करने लगे।मामले कि सूचना पाकर मौके पर पहुंंची पुलिस नें प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन लोगों ने एक न सुनी और प्रदर्शन करते रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंंचे विधायक ने परिजनों को समझा बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया और पुलिस ने श व को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना इटौंजा क्षेत्र के बगहा गांव के निवासीÞ 17 वर्षीय किशोर आकाश मौर्य पुत्र राम कुमार मौर्य को डंपर ने रौद दिया।जिससे हादसे से आको्रशित क्षेत्रवासियों ने शव को सडक पर रख करने प्रदर्शन करने लगे । मामले कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन क्षेत्रवासियों ने एक सुनी और प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुँची एंम्बुलेंस पर भी पथराव कर दिया जोरदा र प्रदर्शन करने लगे । सूचना पाकर मौके पर पहुंंचे विधायक योगेश शुक्ला ने परिजनों को समझा बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया और पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
एडीसीपी नॉर्थ जितेन्द्र कु मार दूबे ने बताया कि रविवार को थाना इटौंजा क्षेत्र के बगहा गांव के निवासीÞ 17 वर्षीय किशोर आकाश मौर्य पुत्र राम कुमार मौर्य को डंफर ने रौद दिया। म्र्र्रतक की मां कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफतार कर पूछताछ में जुट गई है।
