खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर, अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजा खां, सैलाब दीवान, अमन सिंह, सुजॉय पाल, राज नारायण पाल, महेश्वर विश्वकर्मा, जितेन्द्र साहू सहित 8 लोग शामिल हैं। यह सभी आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि अपहरण कर लाए गए दो लोगों को भी बरामद कर लिया गया है,उनके पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,चेक बुक,और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा की गई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।एसीपी गोसाईं गंज किरण यादव ने बताया कि 02सितंबर को थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर पवन कुमार पटेल निवासी ग्राम कटरा दर्ज, पुरवारा,थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि बीते 25 अगस्त को उनके चचेरे भाई अंकित पटेल, व उसके दोस्त अनीश कुमार सिंह को अविनाश मिश्रा निवासी सेक्टर-7 भिलाई थाना भिलाई नगर, जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ ने, फोन के माध्यम से टिकट बुक कर कम्प्यूटर का काम करने के लिए दोनों को प्रयागराज बुलाया था। जब जब यह प्रयागराज पहुंचे तो, एक चार पहिया गाड़ी से चार व्यक्तियों द्वारा झाँसा देकर कम्प्यूटर का काम दिलाने के बहाने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लखनऊ ले आये। तथा थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी के लोटस पब्लिक स्कूल के पास फ्लैट में जहाँ पर 8 लोग पहले से मौजूद थे, को सुपुर्द कर बाकी लोग वहाँ से चले गये। उन 8 लोगों द्वारा अपहृतों को डरा धमकाकर एक कमरे में बन्द कर दिया। तथा उनसे साइबर ठगी का काम कराना चाहते थे।किसी तरह अपहृत व्यक्ति ने मौका पाकर घटना की जानकारी परिवारिजनो को दी। तथा वहाँ की लोकेशन अपने परिवार के ग्रुप को बॉट्सएप के माध्यम से दी। पीड़ित परिवार की सूचना पर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसके सफल अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर अपहृत द्वारा भेजे गये लोकेशन के आधार पर सेक्टर न्यू ए4 लोटस स्कूल के आगे व प्राइमरी स्कूल से पहले लोकेशन के अक्षांश देशान्तर के आधार पर बने मकान के पास पहुँच कर मकान को चारों तरफ से घेर कर अपहृत्तों की तलाश में अन्दर प्रवेश कर अपहृत अंकित कुमार पटेल व अनीस कुमार सिंह को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ किये जाने पर शातिरों ने बताया कि ये लोग आनलाइन महादेव गेमिंग एप्प के माध्यम से लोगो का पैसा लगवाकर कमाई करते हैं।उसी एप्प का यूजर आईडी पासवर्ड देने के लिए अंकित कुमार पटेल व अनीस कुमार सिंह ने इन लोगों से 03 लाख रुपये लिया था। आईडी पासवर्ड मांगे जाने पर अंकित व अनीस ने मना किया था। इन्हें किसी तरह प्रयागराज बुलाकर हम लोगों द्वारा इनका अपहरण कर लखनऊ लाया गया। इनके द्वारा लागिन आईडी व पासवर्ड न देने के कारण इनको कमरे में बन्द कर दिया। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि इनकी आय का जरिया महादेव गेमिंग एप्प से ही होता है, इन्होंने कई इन्हें कमरे में ब बार इस एप्प के जरिये कमाई की है,लोगों के बैंक खाते खरीदते हैं। जिसमें बचत खाते 25 से 30 हजार रुपये में और करन्ट अकाउण्ट 40 से 45 हजार रुपये में लेते हैं। कुछ बैंक खाते ये लोग खुद अलग अलग आईडी पर खुलवाते हैं। और पैसों का लेन अलग अलग खातों में कराते हैं। इनके द्वारा यह एप्प व्हाट्सएप व टेलीग्राम के लिंक द्वारा लोगों को भेजा जाता है। तथा लोगों से टास्क के नाम पर पैसा जमा कराते हैं। तथा ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुँचाने के नाम पर ठगी करके रुपये अकाउण्ट में जमा करा कर फिर उस पैसा को अन्य अकाउण्ट में ट्रान्सफर कराकर निकाल लेते हैं। पुलिस द्वारा शिकायतन अगर अकाउण्ट को फ्रीज करा दिया जाता है तो उन खातों का प्रयोग इनके द्वारा नहीं किया जाता है। तथा कुछ दिनों बाद लैपटाप मोबाइल व सिमकार्ड को नष्ट कर देते हैं। तथा अपना स्थान भी बदल देते हैं। यहाँ कुछ दिनों पहले ही आकर किराये पर कमरा लेकर अपना काम शुरु करना चाहते थे। लेकिन यूजर आईडी व पासवर्ड न मिलने के कारण काम शुरु नहीं कर पाये थे। कमरे में मौजूद इलैक्ट्रानिक उपकरणों लैपटाप, व अधिक संख्या में मोबाइल फोन व एटीएम चेक बुक क्यूआर कोड बाक्स के सम्बन्ध में पूछताछ की तो बताए कि इन सब का प्रयोग अपने इसी गेमिंग एप्प के संचालन में करते हैं। तथा क्यू आर कोड को व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम के जरिये भेजकर पैसा मंगाया जाता है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।