खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। गुरुवार सुबह अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि दो मंजिला पूरा मकान ढह गया। 2 कर्मचारी उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। मलबे में 4 लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और 3 थानों की पुलिस के साथ ASP मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी को मलबे से निकाला गया। गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बता दे की घटना सुबह 11 बजे बारासगवर के करनाईपुर गांव में हुई। दमकल विभाग और पुलिस टीम जब रेस्क्यू में लगी थी, तब भी मलबे से थोड़ी-थोड़ी देर में धमाके हो रहे थे। इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। मकान में धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से भागकर बाहर आए। देखा तो मकान पूरी तरह से ढह गया था। सिर्फ धुआं और धूल ही दिखाई पड़ रही थी। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घर में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे के वक्त घर में 4 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद सुनील कुमार (42) निवासी ग्राम भवानीखेड़, मैहतू (25) निवासी ग्राम टेढ़ा थाना बारासगव और एक अन्य को सीएचसी बीघापुर भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।