खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट सोमवार रात बैंकॉक से तस्करी कर लाया गया 68 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोना एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने चेकिंग दौरान पकड़ लिया । सोमवार रात बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की उड़ान (एफडी 146) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री के पास 68 लाख 42 हजार 850 रुपए कीमत का सोना पकड़ा। यात्री जींस की बेल्ट के अंदर उक्त सोने का पेस्ट बनाकर उसे पाउच में छुपा कर रखा था। उसके ऊपर अलग कलर का कपड़ा लगाकर सिलाई कर दी थी। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने जांच के दौरान उक्त यात्री को धर दबोचा। उसके पास बरामद सोने का वजन करीब 931 ग्राम बताया जा रहा है। बताते हैं कि यात्री बैंकॉक से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे सोना लेकर यहां पहुंचा था। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त करने के साथ ही यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रहे हैं।



