खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर ।कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का राज्य स्तरीय संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।
बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, जपाइगो, यूपीटीएस, डबल्यूएचओ की राज्य स्तरीय संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर, दवाई कक्ष, एक्सरे रूम, पैथालोजी कक्ष, लेबर रूम, महिला वार्ड सहित सभी वार्डों तथा लेबर रूम का एंट्री रजिस्टर, भर्ती व रेफर रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने वैक्सीन कक्ष में जाकर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी की। निरीक्षण के पश्चात राज्य स्तरीय संयुक्त टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अटरिया, बाड़ी तथा मुकीमपुर गांव में फाइलेरिया के मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जानने तथा दवाई समय पर उपलब्ध होने जैसी जानकारी ली तथा आयुष्मान अरोग्य सेंटर का निरीक्षण किया।
संयुक्त टीम में सीईओ मैनकाइंड के शीतल अरोड़ा, सीएसआर हेड अखिलेश डिमरी, झिलमिल, बीएमजीएस डा. निमिषा, डा. जयंती, यूपीटीएसयू वंदना सिंह, संजय, डबल्यूएचओ डा. तनुज तथा टीम के अन्य लोगों के अलावा सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।