खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेसारी में माइनर में पानी न आने से किसानों की बढ़ी मुश्किलें छुटपुट वर्षा के बाद भी खेतों की प्यास बुझ नही पा रही किसान इसके लिए आसमान की ओर निहार रहे हैं बरसात न होने के कारण अभी धान की रोपाई पूरी नही हो पाई किसानों ने बताया जो धान की रोपाई हो गई है उसमे दरारे पड़ी है जिससे हमारी फसले बर्बाद हो रही है जबकी बड़ी नहर आ रही हम किसानों को कर्मचारी माइनर नही खोलने दे रहे हैं जिससे हमारी फसले बर्बाद हो रही हैं अमर सिंह नान्हे बबलू रसीद कुलदीप जमालुद्दीन मुलायम सरवन शिवमंगल आदि किसानों ने बताया माइनर में पानी न आने से नुकसान हो रहा है फसल सूखने से बचाने के लिए काफी खर्च आ रहा है। माइनर सूखा पड़ा है ऐसे में महंगे डीजल से सिंचाई करने को सभी लोग मजबूर है सिचाई विभाग किसानों के दर्द को जल्दी नहीं समझता है धान की रोपाई पिछड़ रही हैं सोचा था जो रोपाई हो गई है उसमे सिंचाई हो जायेगी किसानों ने बताया जब हम लोगो को पानी की जरूरत होती हैं तब कभी नहर में पानी नहीं आता कहीं माइनर में ऐसे में फसलों की सिंचाई काफी प्रभावित होती हैं डीजल इतना सस्ता नहीं है कि पंपिग सेट से नियमित सिंचाई किया जा सके ऐसे में नहर ही सहारा है वो भी कर्मचारी माइनर में पानी नहीं छोड़ने दे रहे हैं जब इस विषय में खबर दृष्टिकोण की टीम ने सहायक अभियंता प्रथम से फोन कर जानकारी ली तो उन्होनें बताया ऊपर से आदेश आया है पानी आगे बढ़ाया जा रहा है आदेश की बात कहकर साहब ने अपना पल्ला झाड़ा लिया