Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला पोषण समिति की बैठक

 

 

खबर दृष्टिकोण

 

बाराबंकी।‌ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला पोषण समिति, एमडीएम एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर वजन फीडिंग, सैम बच्चों से संबंधित सूचना, वी.एच.एस.एन.डी., एन. आर.सी. प्रगति विवरण, हॉट कुक्ड फूड योजना का संचालन, समुदाय आधारित गतिविधियां, खाद्यान्न वितरण संबंधी सूचना, पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अति कुपोषित बच्चों की एक प्रोफ़ाइल बना लें, जिसमें बच्चों की समस्त सूचनाओं के साथ कुपोषित होने के कारणों को उल्लेख भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित प्रशिक्षित किया जाए, जिससे बच्चों को प्री प्राइमरी शिक्षा दी जा सके। एसीएमओ को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन्फैंटोमीटर और स्टेडियोमीटर की उपलब्धता नही है, सभी केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैक्टर पर समस्त इंडिकेटर की फीडिंग 20 तारीख तक पूर्ण रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सैम बच्चों के घर गृह भ्रमण कर पोषण परामर्श प्रदान करने से संबंधित निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि हॉट कुक्ड फूड योजना से समस्त लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिन्हित प्रत्येक सैम बच्चों का वीएचएसएनडी के दिन अनिवार्य रुप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें।

About Author@kd

Check Also

श्रावण माह मेले की तैयारियों का कमिश्नर और आईजी ने किया निरीक्षण, लोधेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक व पूजन-अर्चन

  (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के पौराणिक धार्मिक स्थल श्री लोधेश्वर महादेव धाम में श्रावण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!