_श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक कर की मन वांछित फल की कामना
_
खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी।
सावन माह के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर लाखो श्रृद्वालुओ का जन सैलाब उमड़ पड़ा।भारी भीड़ के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबन्धो के मध्य शिवभक्तो ने भगवान शिव का पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक कर मन वांछित फल की कामना की।मालूम हो कि लोधेश्वर महादेवा मे चल रहे सावनी महापर्व के दूसरे सोमवार को शिवभक्त नर,नारियो की भारी भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन की ओर से अर्धरात्रि के बाद से ही पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक के लिये प्रसद्व शिव मंदिर के पट खोल दिये गये थे। रविवार से ही आशुतोष औघड़ दानी के पावन धाम मे नर-नारियों के जत्थे भारी संख्या में पहुंचने लगे थे। कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच बल्लियों के मध्य कतारबद्ध बैरीकेटिंग में कमल दल, तंदुल, बेल पत्र, अगर, फल, इत्र, मिष्ठान आदि की थाल सजाएं हजारों शिवभक्त पावन गंगाजली के साथ कपाट खुलने की प्रतीक्षा मे खड़े थे। शिव मंदिर के कपाट खुलते ही एक बार फिर चारों ओर हर-हर बम-बम, तुमुल, शंख, शंखनाद, घंटा, घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान होने के साथ पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक का क्रम शुरु हो गया। रविवार से ही जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और एडीएम अरुण कुमार सिंह ने दल बल के साथ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे। वहीं सोमवार की देर रात्रि तक एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह,सीओ आलोक पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडे, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी पूरी मुस्तैदी से कर्तव्यों के प्रति डटे रहे।



