खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े कटीली व रामनगर फीडर की शनिवार को चार घंटे बिजली प्रभावित रही। इससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई। सीतापुर व बरेली के बीच राष्ट्रीय मार्ग पर नवीन चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है
इसके चलते एनएचआई ने शनिवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच शटडाउन लिया। इसके चलते करीब 15 मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। लंबी कटौती के चलते इन्वर्टर ठप हो गए। उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे। एसडीओ हिमांशु पटेल ने बताया कि तीन बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
दो लाख का मिला राजस्व
सीतापुर। सिटी उपकेंद्र पर शनिवार को शिविर लगा। शिविर में 15 शिकायतें आई। इन शिकायतों मेें बिजली बिल की गड़बड़ी की प्रमुख समस्या रही। इसके अलावा मीटर बदलने, नये कनेक्शन में देरी सहित अन्य रही। एसडीओ रवि गौतम ने बताया कि मीटर विभाग को शिकायतें भेज दी गईं। दो लाख से अधिक का राजस्व शिविर में वसूला गया