खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर । क्षेत्र में इंडियन बैंक शाखा में आधार कार्ड बनवाने व संसोधन के नाम पर केन्द्र संचालक ग्राहकों से अवैध वसूली कर रहा है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मजरा मोहकमपुर निवासी अतुल कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ यादव ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मिश्रित नगर की शाखा इंडियन बैंक द्वारा विकासखंड कार्यालय मिश्रित के सामने बैंक परिसर में प्राइवेट जनसेवा केंद्र संचालक बैठा रखा है । जो आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर 500 रुपये प्रति आधार कार्ड अवैध वसूली कर रहा है। इस वजह से आस पास गांव के लोग काफी परेशान है । जबकि नये आधार कार्ड का नामांकन निशुल्क है । यह प्राइवेट जनसेवा केंद्र संचालक विशाल गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता जो कस्बा मिश्रित के मोहल्ला दौलतपुर का निवासी है । आरोप है कि ग्राम जसरथपुर निवासी समीर सिंह पुत्र अमरपाल सिंह व वैभव सिंह पुत्र रामौतार सिंह तथा ग्राम रामपुर मजरा मोहकमपुर निवासी अतुल कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ यादव आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधार कराने के लिए गए थे । केन्द्र संचालक ने उनसे आनलाइन जन्म प्रमाण पत्र लाने की बात कही । उसके बाद सुधार के लिए 500 रुपए प्रति आधार सुविधा शुल्क के मांगे । पीड़ितों ने इतने रुपए न दे पाने की बात कही । जिस पर केन्द्र संचालक आग बबूला होकर पीड़ितो को वहां से भगा दिया । मांमले को लेकर पीड़ित कोतवाली पहुंचे व तहरीर देकर उसके आचरण और रिश्वत मांगने के आरोप में कार्यवाही करने की मांग की है । पीड़ितों ने लूट के अड्डे बने केंद्रों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।