खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। आवास विकास ए ब्लाक कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट कुछ खाम्बो की ख़राब हो जाने से आम जनमानस को आने जाने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। सभी मोहल्ले वासियों का कहना है की लाइट ना जलने से रास्ते मे आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। वही पिछले दिन लाइट न होने की वजह से रास्ता पार करने समय एक बूढ़े व्यक्ति गिर गय जिसके काफी चोटे भी आ गई। जिसको लेकर ब्लाक के लोगो ने सभासद प्रतिनिधि मुन्नी लाल से इस समस्या को बताया तो उन्होने बात कर बताया की अभी नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट नहीं है दो से चार दिन मे लाइट लग जाएगी लेकिन फिर भी पिछले पंद्रह बीस दिनों से लाइट नहीं लगाई गई है। नगर पालिका मे भी आवास विकास कालोनी के लोगो ने एक अप्लीकेशन देकर जानकारी दी फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ आखिर इन समस्या को लेकर मोहल्ले वासी कहा जाये। बता दे की मकान नo ए 554 आवास विकास में कई लाइटे खराब है जिसको जानते हुए भी जुम्मेदार अनजान बने हुए है।