खराब प्रदर्शन पर रेउसा एवं बेहटा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के दिये निर्देश।
शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए किया निर्देशित
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में खराब प्रदर्शन पर बेहटा एवं रेउसा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड एवं एबीएचए आभा आईडी जारी की जाये। गोल्डेन कार्ड के कम आवेदन पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पिसावां एवं मिश्रिख को सुधार के निर्देश दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। टीबी नोटिफिकेशन में खराब प्रगति पर एलिया, रामपुर मथुरा, मछरेहटा सहित अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारियो को सुधार के निर्देश दिए। टीबी जांच में परसेंडी, सांडा, गोंदलामऊ, रेउसा एवं पिसावां तथा यूडीएसटी में गोंदलामऊ एवं पिसावां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। डीबीटी के माध्यम से राशि समय से अंतरित कराने के निर्देश भी दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। टेली कंसल्टेशन सेवा का डाटा सीएचओ वार प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए गुणवत्तापूर्ण टेली कंसल्टेशन सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। एनसीडी स्क्रीनिंग में रेउसा और बेहटा को सुधार हेतु निर्देशित किया। आशा भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। आशा आधार अटेम्प्ट ट्रेकिंग के कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण के लिए लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण में लापरवाही करने वाली एएनएम को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। फेमिली प्लानिंग में निर्धारित समय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनवाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। वीएचएनडी सत्रों में सिधौली, हरगांव एवं मिश्रिख को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी खराब प्रदर्शन वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी अगली बैठक के पूर्व प्रदर्शन में सुधार करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरपाल सिंह सहित सभी एमओआईसी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।