डूब रही महिला को जांबाज सिपाही ने सुरक्षित बचाया
पुलिस अधीक्षक ने दिया पांच पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार
खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा,शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत गश्त की जा रही थी। इस दौरान सुबह 8 बजे ग्राम नूरपुर स्थित नहर पुल पर एक महिला के नहर में कूदने की सूचना पर थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा अल्पतम समय में मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के आरक्षी संजय यादव एवं एक अन्य ग्रामीण द्वारा डूब रही युवती को बचा लिया गया। ग्रामीणों की मदद से महिला को नहर से बाहर निकलवाकर सीएचसी महमूदाबाद भर्ती कराया गया है, स्थिति खतरे से बाहर है। प्रकरण में महिला थाना महमूदाबाद क्षेत्र निवासी है जो अपने मामा के साथ दवा लेने महमूदाबाद आ रही थी तभी नूरपुर स्थित शारदा नहर पुल पर पहुंचकर उसके द्वारा चप्पल गिरने का बताते हुए बाइक रुकवा दी। बाइक रुकते ही उतरकर उसने शारदा नहर में अचानक छलांग लगा दी थी। थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा जांच,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। परिजन द्वारा पुलिस टीम को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।



