बिजली सप्लाई न मिलने से किसानों की फसल हो रही बर्बाद
खबर दृष्टिकोण संवाददाता दिवाकर मिश्रा
फतेहपुर में लगातार कई दिनों से बदहाल चल रही बिजली व्यवस्था से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के किसानों ने अलग अलग धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।किसानों ने कहा कि बिजली सप्लाई चालू नही होने से खेत में पानी लगाने से फसल सुख रही।इस भीषण गर्मी में आम जनमानस बेहाल हो रहे हैं लेकिन विधुत विभाग के लोग समस्या का निदान नही कर रहे है। यूपी के फतेहपुर जिले के हथगांव चौकी चौराहा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध पर सड़क मार्ग को जाम कर दिया।सड़क मार्ग जाम होने के सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुच गई और विधुत विभाग के अधिकारियों को समस्या का हल करने के लिए मौके पर बुलाया।जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि विगत एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है हठगांव पावर हाउस और सठगांव पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई समय से नही दी जा रही।बिजली सप्लाई बंद होने से इस भीषण गर्मी में आम जनमानस बेहाल हो रहे हैं और हमारे खेत में पानी नही होने से फसल सुख रही है।बारिश नही होने से नहर में पानी भी नही रह गया।वही दूसरी ओर किशनपुर के खेमकरन गांव के पास किसानों ने सड़क किनारे धरना प्रदर्शन शुरू किया लेकिन जब कोई अधिकारी बात करने नही पहुचा तो सड़क मार्ग को जाम कर दिया।कई घंटे बाद ब्लाक के अधिकारी पहुचे और ज्ञापन लेकर बिजली समस्या को जल्द दुरुस्त कराने का भरोसा दिया।इस मौके पर किसान कृष्ण पाल सिंह सेंगर,ओमनाथ सिंह सेंगर,विनय सिंह,देवेंद्र सिंह तमाम किसानों ने बिजली सप्लाई जल्द चाकू कराने की मांग किया है।इसके साथ ही धाता,मलवां,कैची मोड़,पर किसानों ने बिजली सप्लाई चालू कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।