लखनऊ, । एसटीएफ ने करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में सहारनपुर में टपरी स्थित देशी शराब फैक्ट्री के फरार अधिकारी कमल डेनियल को देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया है। वह कोआपरेटिव कंपनी लिमिटेड में वाइस प्रेसीडेंट टेक्निकल के पद पर तैनात था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने उसे विशेष जांच दल (एसआइटी) के सिपुर्द कर दिया है। कर चोरी के मामले की जांच एसआइटी कर रही है और मामले में नौ आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि कमल के हैदराबाद व देहरादून में लोकेशन बदल-बदलकर रहने की सूचनाएं मिल रही थीं। उसे मंगलवार को देहरादून की शिप्रा विहार कालोनी के पास गिरफ्तार किया गया। टपरी स्थित देशी शराब फैक्ट्री कोआपरेटिव कंपनी लिमिटेड में वह शराब की क्वालिटी चेक करने काम करता था। इससे पूर्व वह हैदराबाद की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह रामपुर स्थित एक कंपनी में भी काम कर चुका था। कमल को आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से फैक्ट्री से एक बिल्टी व गेट पास पर शराब से लदे ट्रक दो बार बाहर निकाले जाने की पूरी जानकारी थी।उल्लेखनीय है कि टपरी स्थित फैक्ट्री में चल रही इस धांधली को एसटीएफ ने ही पकड़ा था। बाद में शासन ने मामले की जांच एसआइटी को सौंप दी थी। एसआइटी की जांच में 35 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है। जांच मेें शराब फैक्ट्री से एक ही बिल्टी, गेटपास व आबकारी विभाग से जारी पीडी 25-ए पास के जरिये दो बार देशी शराब से लदा ट्रक निकाले जाने के साक्ष्य मिले थे। एसटीएफ कमल को लेकर बुधवार को लखनऊ पहुंची और एसआइटी के हवाले कर दिया।
