बाराबंकी, । जिले में सूचना विभाग के अधिकारी तो कभी पत्रकार बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी भाग गया। सभी आरोपित बहराइच जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मसौली पुलिस ने बहराइच जिले के जरवल थाना के जरवल रोड के फहीम अहमद और समीर खां को बुधवार भोर गिरफ्तार किया है, बहराइच का ही उसका एक साथी वकार अहमद भाग गया। बताया, यह आरोपित शातिर ठग हैं, जोकि छोटे कस्बों में ग्राम प्रधानों, दुकानदारों और क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों को निशाना बनाते थे। आरोपित अपने को कभी मीडिया कर्मी तो कभी सूचना विभाग का अधिकारी बताते थे। यही नहीं कभी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराने के नाम पर लोगों को धमका कर पांच सौ से पांच हजार रुपये तक की मांग करते थे।आरोपित सचिवालय का पास लगी कार से चलते थे। आरोपितों ने अब तक बहराइच में 500 से अधिक ऐसी वारदातें करना स्वीकार किया है। यह लोग छोटी रकम की मांग करते थे ताकि तुरंत मिल जाएग। आरोपितों के पास से एक हिंदी समाचार पत्र की विज्ञापन रसीद, एक चैनल की आइडी, सचिवालय का पास लगी कार, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम डांस पार्टी के टिकट, दो मोबाइल व दो हजार रुपये नकदी बरामद हुई हैं। जहांगीराबाद थाना के चचेरुवा गांव के रामविलास की त्रिलोकपुर मसौली में दुकान है। उन्होंने दस अगस्त को मसौली पुलिस को सूचना दी कि कार सवार कुछ लोग खुद को सूचना विभाग का अधिकारी बताकर दुकान चेक कर रहे हैं। कार्रवाई न करने के लिए पांच हजार की रुपये मांग रहे हैं। उनकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा कर लिया है।



