Breaking News

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या ।

 

बुलंदशहर, । दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच के खिलाफ मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नामजद किए आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।हाथरस जनपद के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव जैतई निवासी यतेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंजू (20) की शादी 17 मई 2020 को गांव रुंशी निवासी जयकेश के साथ की थी। जिसमें अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था। जिसके बावजूद भी ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। साथ ही अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करते थे। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री को ससुरालीजनों ने मार दिया है। जिसके बाद वहां पहुंचे, तो अंजू मृतक पड़ी हुई मिली। मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसओ राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति जयकेश, ससुर सत्यपाल, मिथलेश समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!