Breaking News

बीबीयू के जंगल में बबूल के पेड़ से लटका मिला चार दिन पुराना युवक का शव , मृतक की नहीं हो सकी पहचान

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के शहीद पथ निकट स्थित बीबीयू यूनिवर्सिटी के जंगल शुक्रवार शाम कटीले पेड़ से युवक का लटकता शव की सूचना पर हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मृतक का शव पेड़ से उतार काफी पहचान कराने का कोशिश किया | लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सका | मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मर्च्युरी भेज दिया है | आशियाना थाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक मृतक का शव करीब चार दिन पुराना है | मृतक बबूल के पेड़ से अंगौछे के सहारे लटका हुआ था | बदन पर नीले की जींस पेंट एवं काले रंग का टी शर्ट पहन रखा है | मृतक का चप्पल पेड़ के बीचोबीच रखा हुआ था | जिसके शव को निचे उतार काफी पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका | मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है | प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!