खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर। तहसील क्षेत्र मिश्रित के कई गांव में आज अचानक आग लग जाने की सूचना पर अग्नि शमन यूनिट मिश्रित की टीम ने काफी मशक्कत करके आग पर काबू पाया । अग्निशमन यूनिट टीम के चालक आशुतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मिश्रित के ग्राम भिखनापुर में छोटेलाल पुत्र रामसागर की बाग में अचानक आग लग गई सूचना पर अग्नि शमन यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । नहर चौराहा पर एकत्रित कूड़े में अचानक आग लग गई अग्नि शमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । ग्राम जकरियापुर में सुनीत बाजपेई , जयप्रकाश बाजपेई , कुंवर जी मिश्रा की बाग में पड़े घूरे में अचानक आग लग गई । और आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों की सूचना पर अग्नि शमन टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । ग्राम हड़हा में रामासरे पुत्र रामनाथ के यहां अचानक गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया । सूचना पर अग्नि शमन यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । इस मौके पर फायर यूनिट टीम में चालक आशुतोष शुक्ला , प्रियम यादव , विकास यादव , सौरभ नैन शामिल रहे ।