संवाददाता गोसाईंगंज।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के विजय नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर चोरी की नीयत से घुसे दो चोरो को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी ने बताया विजय नगर निलमथा के रहने वाले नीरज के अनुसार सोमवार की रात घर केसामने रहने वाले शकील के घर चोरी करने की नीयत से रात्रि तीन बजे गेट के सहारे छत के रास्ते घर मे घुसे। जिसके बाद पीड़ित ने अपने सहयोगियों को फोन कर रात्रि में एकत्र कर लिया जिसके बाद दोनों चोरो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि चोरी के प्रयास में नगर बाजार जिला बस्ती के रहने वाले आकाश व इकबाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक जनपद बस्ती में आरोपी इकबाल के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।