900 लीटर अवैध शराब, 2 भट्टी बरामद, 49 अभियुक्त गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिए ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में थाना मानपुर, नैमिषारण्य, मछरेहटा, तालगांव, खैराबाद, तंबौर, इमलिया सुल्तानपुर, महोली, संदना, कोतवाली नगर, सिधौली, मिश्रिख, कोतवाली देहात, बिसवां, लहरपुर की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान 900 लीटर अवैध शराब, 2 भट्ठीशराब बनाने के उपकरण बरामद की गयी। साथ ही मौके पर भारी मात्रा मे लहन नष्ट की गयी। इस दौरान कुल 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।