खबर दृष्टिकोण संवाददाता दिवाकर मिश्रा फतेहपुर
*फतेहपुर । जेवर साफ कराने का पाउडर बेचने का झांसा देकर शातिर सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी के जेवरात उड़ा ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल जांच में जुटी है। महिला के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव उमरौड़ी गांव के सूबेदारखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त फौजी अमर पटेल की पत्नी सुमन बृहस्पतिवार की शाम दरवाजे पर बैठी थी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो लोग आए। जेवरात साफ करने का पाउडर और वाशिंग पाउडर बेचने की बात कही। जेवरात साफ करने का पाउडर दिखाकर सफाई का झांसा दिया। वह दो सोने की चेन, एक जोड़ी टाफ्स, एक जोड़ी पायल लेकर पहुंची। बाइक सवारों ने जेवर पानी भरी कटोरी में डाले। कछ हल्दी भी डाली। पायल साफ कर लौटा दी। बाकी जेवर कुछ देर बाद निकालने की बात कहकर चले गए। महिला ने कुछ देर कटोरी में हाथ डाला तो जेवर गायब थे। शोर मचाकर पड़ोसियों व परिजनों को खबर दी। आसपास तलाश के बाद कोई पता नहीं लगा। जेवरातों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है। महिला के पुत्र हर्षित ने थाने में तहरीर दी है। गांव के रास्ते के एक जगह लगे कैमरे के फुटेज में बाइक सवार टप्पेबाजों की पहचान की गई है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।*
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]