पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तैनात
खबर दृष्टिकोण
संदना/मिश्रित/ सीतापुर।मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में बंद बोरे में बाबा का शव जंगल में पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सीओ और मिश्रिख कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । सीओ मिश्रिख का कहना है शव की पहचान हरदोई जनपद थाना बेनीगंज के गिरधरपुर निवासी मनीराम दास 65 वर्ष के रूप में हुई है।
बताते हैं मनीराम नैमिष की परिक्रमा में शामिल होने के लिए आया था। परिक्रमा पूर्ण होने के बाद जब वह वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका आता-पता नहीं चला। सूत्र यह भी बताते हैं कि नैमिष में बाबा को ढूंढने के लिए काफी खोजबीन हुई ।इस दौरान संतो और अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई ,लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। शुक्रवार को 65 वर्षी मनीराम दास का शव धर से पैर कटे बंद बोरे में मिश्रित तहसील इलाके के रूपापुर गांव के समीप जंगल से बरामद हुआ है। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीण का कहना है कि जंगल की तरफ से दुर्गंध आ रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि बंद बोरे में कोई चीज पड़ी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो बाबा का शव बंद बोर में पड़ा हुआ है।पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधा तो उसकी पहचान हरदोई जनपद के थाना बेनीगंज गिरधरपुर निवासी मनीराम दास के रूप में हुई ।पुलिस का यह भी कहना है कि बाबा तंत्र-मंत्र का कार्य करता था ।सूर्य देव के मंदिर का पुजारी यह बाबा बताया जा रहा है। फिलहाल घटना के पीछे अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है ।पुलिस हर पहलू से जांच की बात कह रही है। क्षेत्राधिकार मिश्रिख का कहना है पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है।और उन्होंने कहा जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।