छेड़छाड़ के विरोध पर पति समेत ससुरालीजनों ने की पिटाई किया जिन्दा जलाने का प्रयास |
लखनऊ | बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते दो सप्ताह पूर्व घरेलु हिंसा की शिकार एक विवाहिता ने अपने मासूम पुत्री के जन्मदिन पर अपने ससुराल पहुंची तो ससुर अपने बहु संग ही छेड़छाड़ करने लगा विवाहिता ने विरोध किया तो पति समेत ससुरालीजन उसकी पिटाई करने लगे और जिन्दा जला देने की नियत से जबरन जंगल की ओर ले जाने लगे किसी तरह अपनी जान बचा भागी विवाहिता ने स्थानीय थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
बिजनौर क्षेत्र के गाँधी नगर माटी निवासी नंदनी पत्नी सुखदीप के मुताबिक उसका विवाह हिन्दू रीती रिवाज के साथ हुआ था और उसके पिता ने विवाह में अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज़ भी दिया था | विवाह पश्चात उसे एक पुत्री भी हुई | पति आये दिन उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करता था और अपने पिता से पैसे मांग कर लाने के लिए कहता था विरोध पर उसकी पिटाई करता रहता था जिससे आजिज आकर वह अगस्त 2023 में अपने पुत्री को लेकर जाने लगी तो ससुराल वालो उससे बेटी को छीन लिया और उसे घर से खदेड़ दिया था जिसपर वह अपने नानी के घर चली गई थी | पिता के काफी समझाने और आश्वस्त करने पर वह बीते 10 मार्च को अपनी पुत्री के जन्मदिन पर ससुराल वापस लौटी तो उसके ससुर गोरखनाथ उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे जिसपर उसने विरोध किया तो पति व अन्य ससुरालीजन एकराय होकर उसकी पिटाई करने लगे और आपस में तय किया कि इसे जंगल में ले जाकर जला दे और घसीटते हुए जंगल ले जाने लगे किसी तरह अपने को ससुरालीजनों के चंगुल से छुड़ा भागी विवाहिता अपने पिता के घर पर शरण ली और अपनी आपबीती बताई | वहीं बिजनौर थाने पर पहुंची पीड़िता ने अपने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत की है | विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट गाली गलौज एवं धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पुलिस की कार्यवाई से असंतुष्ट पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उसके ससुरालीजन और पति उसे आये दिन फोन पर धमकी दे रहे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाई नहीं कर पा रही है | जिसपर पीड़िता ने स्थानीय सरोजनीनगर विधायक से न्याय की गुहार लगाईं है |