ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना गांव में रंजिश के चलते एक युवक को लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा और पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी।
निगोहां के बघौना गांव निवासी निहाल सिंह ने बताया कि होलिका दहन पर रात में करीब 9:00 बजे उसका भाई विशाल नदौली गांव की होलिका दहन में जा रहा था तभी गांव के ही कृष्णपाल रंजिश के चलते अपने बेटे पवन, बेटी रोशनी, और प्रिंस के साथ मिलकर उसके भाई को रास्ते मे रोक लिया और लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है जांच की जा रही।