Breaking News

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फर्जी कंपनी का संचालन करने वाले शातिर को कुशीनगर पुलिस ने दबोचा

 

 

ब्रांडेड हार्पिक के नाम पर नकली माल बनाने वाले तीन शातिर गिरफ्तार कब्जे से दो लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद।

 

 

खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई

 

दुदही /कुशीनग थाना विशुनपुरा व थाना तुर्कपट्टी और साइबर संयुक्त टीम ने गोड़रीया नहर पुलिया के पास से अंतर्जनपदीय फर्जी हार्पिक की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग को किया गिरफ्तार। मामला दुदही क्षेत्र के गोड़रिया नहर पुलिया के पास है जहां हार्पिक की एक नकली व अवैध फर्जी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी ने जानकारी देते बताया कि फर्जी हार्पिक बेचने वाली गैंग के सरगना रविचन्द गुप्ता अपने दो अन्य शातिर साथियों के साथ नकद 02 लाख रुपये व एक 04 पहिया वाहन सफेद टाटा मैजिक लोडर अपराध से संबंधित कुल लगभग 20 लाख रुपये के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे फर्जी हार्पिक व डालफिन को कूटरचित दस्तावेजों की सहायता से एक विशाल फर्जी फैक्ट्री गुपचुप तरीके से चलाते थे जिसमें उसके कुल चार सदस्य शामिल है। जो कि मिलकर इस फर्जीवाड़ा फैक्ट्री को चला रहे है तथा लाखों रूपये अवैध धन अर्जित कर रहे थे। इस फर्जी सामान बनाने वाली फैक्ट्री में मुख्यतः ग्रॉसरी होम प्रोडक्ट के अन्तर्गत हाउस होल्ड तथा सेव क्लीनिंग सेनेटरी प्रोडक्टो को जैसे हार्पिक कम्पनी के क्लीनिंग प्रोडक्टो को नकली तरीके से कूटरचना कर तथा मैटेरियल तैयार कर उनको भारी उपकरणों की सहायता से तैयार करते थे इसका कच्चा माल अवैध तरीके से चोरी छिपे कानपुर से लाते थे और भिन्न-भिन्न कम्पनियों के क्लीनिंग प्रोडक्टों के कुटरचित मोनोग्राम आगरा से चोरी छिपे मंगवाते थे। इसके साथ ही हूबहू बोतले भी दिल्ली से मंगवाकर उनका एसेम्बल कर काफी कम दाम पर अपने साथियों की सहायता से एक मैजिक से अलग-अलग क्षेत्रो में घूम घूम कर बेचते थे काफी मोटा रकम कमा रहे थे। अभियुक्तों ने अपना परिचय थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी के महुआ बुजुर्ग निवासी रविचंद्र गुप्ता पुत्र रामजी प्रसाद व राजन सैनी पुत्र घनश्याम सैनी तथा थाना क्षेत्र कुबेर स्थान के सेमरा हरदो निवासी पारस गुप्ता पुत्र चंद्रिका साह के रूप में दिया है। गिरफ्तारी अभियुक्तों को थाना विशुनपुरा पर कॉपीराइट और फर्जीवाड़े में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!