खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । अखिल भारत हिन्दू महासभा सीतापुर के जिलाध्यक्ष अपने पदाधिकारियों के साथ कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा पूजन अर्चन के साथ प्रारम्भ किया है । इस परिक्रमा में धर्म , आस्था और वैराग्य की त्रिवेणी के दर्शन हो रहे हैं । इस धार्मिक परिक्रमा में श्री बाबूलाल राजाराम जनकल्याण सेवा आश्रम निकट-पहला चौराहा नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र सीतापुर के महंत स्वामी रमेशानंद पुरी जी महराज व चौरासी कोसीय परिक्रमा के प्रमुख महंत संतोष दास खाकी , अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला धर्माचार्य प्रमुख अनुभव दासजी खाकी , शुभम बाजपेयी , अनुज अग्निहोत्री , प्रशांत मिश्रा , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शालू तिवारी व तहसील मिश्रित व सिधौली के अनेक कार्यकर्ताओ ने ने यह धार्मिक परिक्रमा प्रारम्भ की है । सभी संत महंतो का शासन प्रशासन ने फूल मालाओं से बहुत बहुत स्वागत कर प्रथम पड़ाव कोरौना के लिए रवाना किया है ।