खबर दृष्टिकोण | आशियाना क्षेत्र स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार को भारतीय समाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली एवं शिक्षा शास्त्र विभाग बीबीएयू के संयुक्त तत्वाधान में “उत्तर प्रदेश में सुकन्या समृद्धि योजना का समाजिक आर्थिक प्रभाव” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शिक्षा विभाग के डॉ० विवेक नाथ त्रिपाठी को मिली शोध परियोजना के अन्तर्गत शोध परिणामों को लेकर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ० शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रो आर के सिन्हा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हरिशंकर सिंह , अर्थशास्त्र विभाग के प्रो सनातन नायक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक नाथ त्रिपाठी मौजूद रहे। डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू ने सभी से सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों पर चर्चा की एवं डॉ शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के डॉ आर के सिन्हा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस तरह के शोध कार्य समाज में सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। दीर्घकालीन शोध इस योजना के प्रभाव के लिए आवश्यक है। कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेक नाथ त्रिपाठी ने किया।