खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 5 जोड़े मुमताज जहां पत्नी जावेद खां नि.मल्लाहपुर थाना हरगांव ,सोनाली पत्नी सतीश नि.कामापुर बहतालिया थाना तालगांव ,मिथलेश कुमार पत्नी विकास नि. जयसिटी कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ , यासमीन बानो पत्नी मो.फहीम नि.तुर्कपट्टी, खैराबाद ,दीपा पत्नी संदीप नि.गोवर्धनपुर थाना मानपुर ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 5 लोगों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उपनिरिक्षक मधु यादव, काउंसलर विकास वर्मा, शशिकला मिश्रा,मांडवी मिश्रा, शांता, म.आ.गीता, म. आ. कल्पना, आरक्षी जावेद आदि मौजूद रहे।