खबर दृष्टिकोण
पिसावां/सीतापुर । विकास खंड के भिठौरा गांव में चल रही रुद्र महायज्ञ शनिवार पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गयी। समापन के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर साधु संतों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवसागर सिंह साकेत, निशु ,शत्रुघ्न सिंह , सुजीत सहित सैकड़ो धर्मानुरागी कठिना नदी के तट पर उपस्थित रहे।