जीआरपी चारबाग संजय खरवार कि टीम ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर दो चोरों को सर्कुलेटिंग एरिया पानी का पंप के पास से गिरफ्तार किया है मौके पर चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया दो चोरों को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना पर दो चोरों को सर्कुलेटिंग एरिया पानी का पम्प थाना जीआरपी चारबाग से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि 1 गौतम अग्रवाल 25 पुत्र गोपाल अग्रवाल निवासी मकान संख्या 18 सी रेलवे क्वॉटर प्लांट डीपो थाना मुगलसराय जनपद मुगलसराय उम्र
2 वीरेन्द्र पाण्डेय 32 पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी बुखारी टोला खीरी टाऊन जनपद लखीमपुर खीरी।कड़ाई से पूछताछ में बताया कि हमलोग ट्रेनों मे यात्रियों के सो जाने पर व ट्रेनों मे यात्रियों के चढते समय मोबाइल व अन्य सामान की चोरी करते हैं और चोरी के मोबाइलों को चलते फिरते राहगीरो को बेच देते है चोरी के मोबाइलों को बेचने आये थे। इन शातिरों पर लगभग 11 मुकदमे दर्ज है पूर्व के
फिलहाल पकड़े गए शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है