खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को आन्दोलन का स्वरूप देती – विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन गत दिवस विकास खण्ड गोशाईं गंज जनपद लखनऊ के ग्राम पंचायत आदमपुर नौबस्ता पहुंची जहां ग्रामीण बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर स्वागत किया। ग्राम पंचायत आदमपुर नौबस्ता के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवदीप शुक्ला व कार्तिकेय क ग्राम प्रधान अनुपम वर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया अपने संबोधन में बोलते हुए जिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर शिवदीप शुक्ला ने , उपस्थित लाभार्थियों और क्षेत्र के जनसमुदाय को संबोधित करते हुए,कहा भारत सरकार की बहुआयामी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने और पात्र लाभार्थियों को इनका लाभ दिलवाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री शुक्ला ने कहा कि बीते हुए चुनाव में यहां से भारी से भारी मत से भाजपा को हमारी जनता ने विजई बनाया उन्होंने, किसान सम्मान निधि, प्रधानमन्त्री आवास , वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भा०ज०पा० नेता मा० राज कुमार पटेल, मण्डल अध्यक्ष मा० बजरंग वर्मा, डॉ चंद्रशेखर चौरसिया , प्रवीण सिंह, तथा आए हुए सभी विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए उनके प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।



