पीलीभीत/नौगवां चौराहा पर बीती रात हुई दो पक्षों में मारपीट के मामले में दूसरे दिन भी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया, लेकिन हुड़दंग करने वालों पर एक्शन नहीं लिया गया है। उधर, चर्चा है कि मामले में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। घटना रविवार रात को हुई थी। नौगवां चौराहा पर स्थित शराब भट्ठी के पास एक पक्ष से पकड़िया मोहल्ला के निवासी शरद, शिवम और दूसरी तरफ से नौगवां पकड़िया के निवासी सभासद अल्ताफ, शिवांशू घायल हुए थे। अल्ताफ पक्ष का कहना था कि उन पर अचानक हमला कर दिया गया, जबकि शरद पक्ष घटना की वजह को लेकर कुछ बता नहीं सका था। नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की चेयरमैन संदीप कौर के पति संतोख संधू ने पहुंचकर बीच बचाव कराया था। देर रात तक घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भीड़ लगी रही थी। मामला दो समुदायों से जुड़ता देख खुफिया विभाग के कर्मचारी भी जानकारी करते रहे थे। मगर दूसरे दिन भी कार्रवाई नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी संजीव शुक्ला ने बताया कि घायल मेडिकल परीक्षण कराकर चले गए थे। इसके बाद कोई भी तहरीर देने के लिए नहीं आया है।