बाईक से बाईक कि आमने सामने हुई भिड़ंत अधेड व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
माधौगढ़ /जालौन
थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर कुरौती के बीच में आमने-सामने बाइक ने वाईक कि हुई टक्कर अधेड व्यक्ति वर्ष गोविंद सिंह तोमर पुत्र कुंदन सिंह उम्र 53 वर्ष गडेन्ना खुर्द में प्राइमरी स्कूल में प्रधान अध्यापक की पद पर नियुक्त है स्कूल कि छुट्टी के बाद अपने घर सुल्तानपुर आ रहे थे तभी सामने से बाइक से बाइक टकरानी गोविंद सिंह तोमर को काफी गंभीर चोटें आई राहगीरों ने बंगरा चौकी प्रभारी संजय पाल को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घायल को पहुंचा एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ पहुंचा परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना दी सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम डॉक्टर द्वारा चल रहा इलाज गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने किया रिफर