Breaking News

अवैध निर्माण के विरूद्ध की गई करवाही व अवैध निर्माण सील।

अवैध निर्माण के विरूद्ध की गई करवाही व अवैध निर्माण सील

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

 

 

*वार्ड-सिकरौल के अन्तर्गत संगीता द्वारा बटेश्वर नगर कालोनी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा था। पक्ष को उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बन्द करने हेतु सूचित किया गया था, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य बन्द न करने एवं अनवरत रूप से निर्माण कार्य जारी रखने के कारण प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से सील की कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष ,थाना कैंट की अभिक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।*

उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!