नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हाफ मैराथन दौड़ का 19 अक्टूबर को किया जाएगा आयोजन, जगह-जगह होल्डिंग लगाते हुए कार्यकर्ता
खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि
मोहनलालगंज नगराम समेसी सहित पारख संघ के कार्यकर्ता विकसित भारत बनाने के लिए लखनऊ में दिनांक 19 अक्टूबर प्रातः सुबह 5:00 बजे कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार और मोहनलालगंज सांसद की अगवाई व विधायक अमरेश रावत की मौजूदगी में स्थान दुबग्गा चौराहा निकट थाने से प्रारंभ होकर भिठौली चौराहा होते हुए दुबग्गा चौराहे पर समापन होगा । यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन करने के लिए टोल फ्री नंबर दिए गए हैं और वेबसाइट दी गई है जिस पर सभी क्षेत्र के युवा और एथलीट और रनिंग करने वाले जो इच्छुक युवा है। वह हिस्सा ले सकते हैं। नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का आगे क्रम में बढ़ते हुए मोहनलालगंज विधानसभा और संसदीय क्षेत्र से पारख महासंघ के राजकुमार रावत ब्लॉक अध्यक्ष व नशा मुक्ति अभियान के सिपाही गुड्डू पासवान ब्लॉक उपाध्यक्ष पारख महासंघ की अगवाई में क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करना ।और क्षेत्र के युवाओं को टोल फ्री नंबर बताना और वेबसाइट बता कर रजिस्ट्रेशन करवाने के अभियान में अगुवाई करते हुए अपने क्षेत्र के समेसी बाजार और नगराम आदि चौराहों पर होल्डिंग लगाकर इस हाफ मैराथन दौड़ का प्रचार करने में पूरी भूमिका निभाते हुए। गुड्डू पासवान और राजकुमार रावत ने बताया कि यह हाफ मैराथन दौड़ 19 अक्टूबर को प्रातः 5:00 बजे से शुरू होगी
जो प्रथम विजेता होगा उसको 3 लाख का पुरस्कार मिलेगा और द्वितीय विजेता को 2लाख का नगद पुरस्कार है ।और तृतीय विजेता को 1 लाख का नगद पुरस्कार है गुड्डू रंगीला ने बताया कि जो प्रथम 10 विजेता होंगे उसमें उनको 21000 दिया जाएगा और जो द्वितीय विजेता होंगे 10 उनको भी ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा तृतीय जो विजेता होंगे 10 विजेताओं को 5100 पुरस्कार दिया जाएगा इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर ले