Breaking News

भागू खेड़ा चौकी इंचार्ज क्षेत्र मैं हो रही चोरियां

 

मोहनलालगंज लखनऊ

मोहनलालगंज ग्रामीण इलाके में इन दिनों चोरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि ग्रामीणों की नींद उड़ा कर रख दी है। पिछले कई दिनों से चोरों का गिरोह गांव के इलाकों में सक्रिय है पुलिस का दावा है कि लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है बावजूद इसके चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।
मोहनलालगंज कमिश्नरेट कोतवाली थाना क्षेत्र के परवर पश्चिम स्थित बल सिंह खेड़ा गांव में चोरों ने ऐसा आतंक मचाया कि पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया पीड़ित महेश प्रसाद ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि हमेशा की तरह भोजन करके सभी लोग सोने के लिए आपने अपने कमरे में चले गए सुबह 4:30 बजे के लगभग गाय को चारा देने के लिए उठा तो देखा कि घर के अंदर दरवाजे का ताला खुला पड़ा हुआ है कमरे में देखा तो अलमारी का भी सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था ।जिसमें रखा 28 हजार रुपए एक सोने की चेन अंगूठी कपड़ों से भरा बक्सा गायब था। वक्त मामले की सूचना तत्काल 112 पर दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घर से कुछ दूरी पर बक्सा बरामद किया गया और बाकी का सामान गायब था ।सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में जो चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं  यह किसी बड़े गिरोह का काम है जो  लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों  को अपना निशाना बना रहे वही शनिवार रात जैती खेड़ा गांव निवासी बच्चन पुत्र स्वर्गीय खुदा दिन के 2 मंजिला इमारत पर चढ़कर अलमारी में रखें झुमकी पायल हार व नगदी लेकर भाग निकले आपको बता दें कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल बना हुआ है

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!