Breaking News

डीएम ने खेडाबुजुर्ग ग्राम प्रधान को जारी किया कारण बताओ नोटिस

 

नगला भगवंत में कराये गये कार्यो को जांच टीम ने नही पाया जन उपयोगी

शासकीय धनराशि के दुरूपयोग का माना गया दोषी

 

जसवंतनगर: विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खेडा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान राजकमल यादव को डीएम इटावा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक सप्ताह के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देेश दिये, कारण बताओ नोटिस में ग्राम प्रधान को कर्तव्य एवं दायित्वो के निवर्हन न किये जाने तथा शासकीय धनराशि के दुरूपयोग एवं अपव्यय किये जाने जैसे गंम्भीर आरोप शामिल है। जानकारी के अनुसार नगला भगवंत निवासी शिकायतकर्ता रामवीर सिंह ने डीएम इटावा को बीती 15 जून को शिकायती प्रार्थना देते हुये बताया था कि बर्ष 2016 में उसकी निजी भूमि संख्या 1381 पर कार्यदायी संस्था राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा निर्माण कार्य किये गये थे, जिसको लेकर कार्यदायी संस्था तथा शिकायतकर्ता के मध्य माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद प्रचलित है, इसी दौरान ग्राम पंचायत खेडा बुजुर्ग द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये कार्यो पर ही बिना अनुमति एवं सहमति के आधा दर्जन कार्यो को कार्य योजना में प्रस्तावित कर दिया, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियो से की गयी, जांचोपरांत ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कार्यो को स्थगित कर दिया गया। बीते अप्रैल माह में ग्राम प्रधान राजकमल यादव आदि ने स्थगित कार्यो पर निर्माण करा दिया जिसमें चार पुलिया, नाला,नाली आदि निर्माण शामिल है। ग्राम प्रधान आदि ने द्वेषभावना के चलते शिकायतकर्ता के घर को जाने वाले रास्ते पर पुलियां के नाम पर ऊंची- ऊंची दीवाल बना दी, जिससे जलभराव तथा आवागमन अवरूद्व हो गया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी उन्होने शिकायत को गंम्भीरता से लेते हुये जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी, जसवंतनगर को संयुक्त टीम गठित करते हुये समूचे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये। गठित टीम ने नगला भगवंत जाकर ग्राम प्रधान तथा अन्य के द्वारा कराये गये कार्यो को जन उपयोगी नही पाया तथा निर्माण कार्य आबादी के सामान्य स्तर से काफी ऊपर कराया जाना पाया जिसके चलते ना ही पानी की निकासी संम्भव है और न ही आवागमन सुलभ है। गठित टीम ने ग्राम प्रधान तथा अन्य के द्वारा कराये गये कार्यो को श्रमदान घोषित करने की आख्या जिलाधिकारी इटावा को प्रेषित की, जिसके उपरांत डीएम इटावा ने बीते शुक्रवार ग्राम प्रधान राजकमल यादव ,पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक सप्ताह के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

 

फोटो‘ः शिकातकर्ता के घर को जाने वाले रास्ते पर बनायी गयी दीवाल एवं ग्राम प्रधान राजकमल यादव।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!