चोरी की स्विफ्ट कार समेत वारदात में उपयुक्त अर्टिका कार बरामद |
छः दिन पूर्व आशियाना क्षेत्र में रेकी कर दिया था वारदात को अंजाम, आशियाना पुलिस ने किया खुलासा |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार से बीते छः दिनों पूर्व हुई डिजायर कार चोरी मामले में आशियाना पुलिस ने रविवार को चोरी की कार समेत चोरी की वारदात में शामिल दो चोरो को गिरफ्तार किया है | चोरो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में उपयुक्त एक अन्य चारपहिया वाहन भी बरामद कर घटना का सफल पूर्वक अनावरण किया है |
पुलिस उपयुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने अपने कार्यालय पर वाहन चोरी का अनावरण करते हुए बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार भदरुख निवासी अजय सिंह पुत्र अरिमर्दन सिंह का स्विफ्ट डिजायर कार बीते 4 सितम्बर को चोरी हो गया था जिनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाया गया था | मुखबिर की सूचना पर रविवार को आशियाना थाना क्षेत्र के देवी खेड़ा मोड़ के पास से स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने चोरी की गाड़ी में सवार दो युवको को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी का स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुआ है | शातिरों के निशानदेही पर घटना में उपयुक्त अर्टिका कार को पुलिस ने बरमाद कर अपने कब्जे में लिया है | पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिरों ने कार चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अपना परिचय सोएब अख्तर पुत्र वसीम अहमद निवासी ग्राम इटियाथोक बाजार, थाना इटियाथोक, जनपद-गोण्डा अबुसाद खान उर्फ अज्जू पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी- 96 हरैया झूमन, थाना इटियाथोक, जनपद-गोण्डा के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये शातिरों के खिलाफ दर्ज चोरी के मुकदमे में बरामदगी की धारा बढ़ोत्तरी करते हुए जेल भेज दिया गया है |
शाहखर्ची शौक ने छात्रों को बनाया वाहन चोर |
आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्त में आये शातिरों में सोएब ने बीएससी तक की पढाई की है जबकि दूसरा अभी पढाई कर रहा है और कुलीन परिवार से वास्ता रखते है लेकिन महंगे शौक की पूर्ति के लिए वाहन चोर बन गए | ये लोग रैकी के बाद मौका पाकर मास्टर की का उपयोग कर गाड़ियों को चोरी कर लेते और गाड़ी नम्बरो में फेरबदल कर उसे दूसरे जनपदों में बेच मोटी कमाई कर लेते और आपस में हिस्सा बाँट कर लेते थे | शातिरों का आपराधिक इतिहास के विषय में भी जानकारी ली जा रही है |