गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण सुल्तानपुर हाईवे रोड से सलेमपुर ग्राम तक जाने वाला मार्ग लगभग 2 किलोमीटर जिसमें काफी जल भराव रहता है जिससे आवागमन कर रही जनता को भारी मुशीबत झेलनी पड़ रही है यह आलम कई वर्षों से है लेकिन इस ओर विभागीय कर्मचारी व अधिकारी तथा प्रशासन ध्यान नहीं आकर्षित कर रहा है बताते हैं चलें कि यह मार्ग लगभग 2 किलोमीटर जिसमें सुल्तानपुर रोड से 200 मी चलते ही जल भराव प्रारंभ हो जाता है और बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जो कभी भी किसी भारी घटना को अंजाम दे सकते हैं दो पहिया चार पहिया से आने वाले व्यक्तियों को जल भराव पर करके ही जाना पड़ता है और पैदल चलने वालों का मार्ग ही नहीं है जिससे पैदल जाने वाले व्यक्ति इस मार्ग से जा सके उक्त जर्जर मार्ग होने के चलते आवागमन कर रहे व्यापारी व शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है