मोहनलालगंज।नागपंचमी पर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन शिवाले पर भक्तो ने सोमवार की सुबह से ही मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ को गंगाजल का वितरण किया,श्रद्वालुओ ने मंदिर परिसर में वितरित किये जा रहे गंगाजल से ही शिवलिगं का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की।देर शाम आरती व श्रृगांर के बाद श्रद्वालुओ को ठंडाई का वितरण किया गया। शिव भक्त आयुष अवस्थी व कार्तिकेय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की नाग पंचमी के पर्व पर एक दिन पहले बक्सर घाट से लगभग 500 लीटर गंगाजल लाकर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को गंगाजल वितरित किया गया,जिसके बाद भक्तों ने गंगाजल से शिवलिगं का अभिषेक कर पूजा अर्चना की।इस मौके पर शैलेश मिश्रा अश्विन उत्कर्ष श्रीवास्तव हर्ष चौरसिया कुलश्रेष्ठ पीयूष तिवारी आयुष तिवारी सिद्धिविनायक मिश्रा अभिनंदन मिश्रा राम श्याम व प्रवेश मिश्रा मौजूद रहें।