ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
संयुक्त निदेशक कृषि प्रसार शिक्षा एवं प्रशिक्षण ब्यूरो डॉ आशुतोष कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड स्तर पर स्थापित कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडारों एवं कृषि रक्षा इकाई के माध्यम से कृषकों को कृषि निवेश की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है। इन केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे कृषि निवेशों को ओटीपी बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन इनेबल ई-पीओएस पीओएस के माध्यम से वितरित किया जाना प्रस्तावित है, इस कार्य हेतु इच्छुक बैंक से प्रस्ताव आमंत्रित है। इन ई-पीओएस पीओएस मशीनों के माध्यम से कृषकों के आधार ऑटिकेटशन करते हुए | कृषि निवेश का वितरण कराया जाना है, जिसके लिए बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले ई-पीओएस पीओएस एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को विभागीय पोर्टल से इंटीग्रेट कर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त के संदर्भ में इच्छुक बैंकर्स अपना प्रस्ताव दिनांक 10 अगस्त, 2023 तक कृषि निदेशालय के आईटी प्रकोष्ठ में उपलब्ध कराया जा सकते हैं।
