खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र बीते 26 जुलाई को त्रिमूर्ति मंदिर के पास जमीन के अंदर बिछाने के लिए रखे तार चोरी हो जाने के मामले में पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 13 बोरी में एल्युमिनियम का तार बरामद हुआ है जिनके खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
आशियाना कार्यवाहक प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सेक्टर जी स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास से एल्युमिनियम तार चोरी हो जाने के मामले में बाजारखाला भदेवां निवासी आखरुज्जामा पुत्र मो० हुसैन की शिकायत पर चोरो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था | गुरुवार तड़के सेक्टर एफ महाकालेश्वर मंदिर के पास से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तेरह बोरियो में एल्युमिनियम तार बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने त्रिमूर्ति मंदिर के पास तारो की चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अपना नाम पता शहजाद अली पुत्र निजाम अली निवासी मकान संख्या 120 औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना , शुभम लोधी पुत्र शिवलाल लोधी निवासी 589/77 सालेह नगर, थाना- आशियाना एवं आशीष शुक्ला पुत्र प्रकाश चन्द्र शुक्ला निवासी मकान संख्या एस 257, ट्रान्सपोर्ट नगर, थाना- सरोजनीनगर, लखनऊ बताया है | शातिरों के खिलाफ चोरी व बरामदगी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |