Breaking News

अज्ञातअनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर मौत

 

लखनऊ सरोजनी नगर बंथरा इलाके में एक अठाईस वर्षीय युवक को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।इस टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना के बाद चालक अज्ञात ट्रक वाहन लेकर मौके से भाग निकला ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

बंथरा के नारायणपुर का मजरा बरियार खेड़ा निवासी गुलाब सिंह का बेटा कुलदीप सिंह उम्र करीब अठाईस वर्ष अपनी बाइक से हरौनी से अपने घर नारायणपुर के बरियार खेड़ा जा रहा था ।तभी इसी दौरान कटी बगिया से मोहान रोड के नारायणपुर गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार कुलदीप सिंह को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया मृतक कुलदीप सिंह प्राइवेट जॉब करता था वापस अपने घर जा रहा था मृतक अपनी पत्नी प्राची सिंह एक बेटी काब्या उम्र करीब तीन वर्ष के साथ रहता था।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!