लखनऊ की पारा पुलिस ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए दो पहिया वाहन में घूमकर लोगो से मोबाइल लूट करने वाले छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सप्ताह बुद्धेश्वर चौराहे के पास अवित्क मिश्रा से मोबाइल को लूटा गया था, जिसका मुकदमा थाने में पंजीकृत होने के साथ ही सर्विलेंस टीम को एक्टिव कर दिया गया था।देर रात मुखबिर की सूचना पर तिकोनिया तिराहा पर घेराबंदी कर दो गाड़ियों में सवार छह संदिग्ध लोगो को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।सख्ती से पूछताछ में इन्होंने पूर्व में राजधानी समेत उन्नाव में लूट की घटनाओं को अंजाम देने और अपने महंगे शौक को पूरा करने और स्वयं की दुकान में मोबाइल के लॉक को तोड़कर बेचने की बात को स्वीकारा है।पुलिस को इन सभी के पास से लूटे गए दस मोबाइल फोन और घटनाओं में प्रयुक्त UP 32 CQ 8240 और UP 32 LX 1030 दो पहिया वाहन बरामद हुए है।
राजेश राय के मुताबिक सभी पकड़े गए अभियुक्त आपराधिक छवि के है और इन सभी का हाल पता जनपद उन्नाव के अलग अलग थाना क्षेत्रों से है, जिसमे सुभम, प्रिंस, अकेश कुमार, विशाल रावत असोहा क्षेत्र के तो राहुल और सुशील कुमार सोहरामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले है।पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को षड्यंत्र और लूट की आरोपों में जेल भेज दिया है।