खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में शनिवार को दसवीं मोहर्रम पर मातमी लोगो के लिए ऑल इण्डिया गौस ए अजम यूथ फाउंडेशन संस्था द्वारा महरूम मो अनीस सिद्द्की इसाले सबाब की की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह सुबह से ही विशाल लंगर का आयोजन किया गया | जिसमे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ताजियेदारों के लिए शर्बत व खिचड़ा का वितरण किया गया | यह लंगर सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा जिसमे सैकड़ो लोगो ने चख कर खाया और शर्बत पिए |